बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपए दे रही है केंद्र सरकार? सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज की ये है हकीकत
Modi government to give 3500 rupees to the unemployed
नई दिल्लीः give 3500 rupees to the unemployed सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। वायरल मैसेज में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन दावों में कुछ सच हैं और कुछ गलत। ऐसा ही इन दिनों एक मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना’ के तहत हर महीने 3,500 रुपए प्रदान कर रही है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
give 3500 rupees to the unemployed भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली और फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और न ही ऐसी कोई योजनाएं चलाई जा रही है।
Read more : संतरी ने जज पर तान दी रायफल, अभद्र भाषा का किया उपयोग, मामला दर्ज
पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसे किसी फर्जी मैसेज के लिंक पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें और न ही इन्हें फॉरवर्ड करें।
A viral message circulating on #Whatsapp claims that the Government of India is providing ₹ 3,500 per month under the 'Pradhan Mantri Berojgar Bhatta Yojana'.#PIBFactCheck
▶️No such scheme is being run by GOI.
▶️Do not click on any suspicious links. pic.twitter.com/blLDcVBOHN
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 1, 2022

Facebook



