मोदी सरकार ने लिया अहम फैसला, फिर बढ़ेंगे गेहूं के दाम, किसानों को बड़ी सौगात

price of wheat will increase : भारत सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर बैन लगाने के बाद से ही पूरी दुनिया हलचल मची हुई है।

मोदी सरकार ने लिया अहम फैसला, फिर बढ़ेंगे गेहूं के दाम, किसानों को बड़ी सौगात

Sehore's 'Sharbati Wheat' got GI tag, know its specialty

Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: June 8, 2022 5:35 pm IST

नई दिल्ली : price of wheat will increase : भारत सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर बैन लगाने के बाद से ही पूरी दुनिया हलचल मची हुई है। अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे अन्य देशों को राहत मिल सकती है। भारत सरकार गेहूं निर्यात पर बैन लगाने के अपने फैसले में राहत देते हुए करीब 12 लाख टन गेंहू के निर्यात की इजाजत दे सकती है।

यह भी पढ़े : धान की MSP में 100 रुपए का और इजाफा, कांग्रेस ने कहा- भूपेश सरकार की तरह हिम्मत दिखाए केंद्र 

14 मई को अचानक लगाया गया था बैन

price of wheat will increase : दरअसल, भारत सरकार ने 14 मई को अचानक गेहूं निर्यात पर बैन लगाने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद पोर्ट्स पर बड़ी मात्रा में गेंहू का कार्गो अटक गया है जिसे निर्यात किया जाना था। तो ट्रकों में लोड किया हुआ गेंहू पोर्ट्स जाने के रास्ते में था।

 ⁠

सरकार ने बैन के बाद भी 4.69 लाख टन गेंहू के निर्यात की इजाजत दी थी। इसके बावजूद पोर्ट्स पर कार्गो में 17 लाख टन गेंहू अटका हुआ है। मानसून का सीजन दस्तक दे चुका है ऐसे में पोर्ट्स पर बाहर पड़ा गेंहू खराब हो सकता है। इसलिए सरकार 12 लाख टन गेंहू के निर्यात की इजाजत दे सकती है। जिस ट्रेडर्स के पास गेंहू के निर्यात के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट मौजूद है उन्हें निर्यात करने की इजाजत दी जाएगी।

IBC24 पर लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बहरहाल और भी कई ट्रेडर्स गेंहू निर्यात करने की सरकार से अनुमति मांग रहे हैं। अगर सरकार गेंहू निर्यात की इजाजत देती है तो बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया, फिलिपींस और श्रीलंका समेत कई देशों में गेंहू भेजा जा सकेगा।

अचानक बैन लगने से पोर्ट में अटका गेंहू का स्टॉक

price of wheat will increase : 13 मई 2022 को सरकार ने घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों और उत्पादन में गिरावट के बाद गेंहू के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले के बाद कांडला पोर्ट से लेकर दूसरे पोर्ट पर बड़ी संख्या में निर्यात के लिए जाने वाला गेंहू अटक गया। हजारों की संख्या में गेंहू से लदे ट्रक पोर्ट पर खड़े थे।

यह भी पढ़े : Viral video song: एक्टिंग छोड़ ठेले पर केला बेच रहे देसी स्टार समर सिंह, एक्ट्रेस सौम्या से बोले- ‘खा गईलू लंगड़ा आम, दाम कहिया ले देबू’ 

पर अब सरकार ने अपने फैसले में रिआयत देते हुए ये निर्णय लिया है कि जहां कहीं भी गेहूं की खेप को जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है और 13 मई को या उससे पहले उनके सिस्टम में पंजीकृत किया गया है, ऐसी खेपों को निर्यात करने दिया जाएगा। तब केंद्र सरकार ने Egypt जाने वाली गेहूं की खेप को भी निर्यात की अनुमति दे दी थी जो पहले से ही कांडला बंदरगाह पर लोड हो रहा था। Egypt की सरकार ने भारत सरकार से कांडला बंदरगाह पर लदान किए जा रहे गेहूं के निर्यात को अनुमति देने का अनुरोध किया था।

कीमतों में बढ़ोतरी होने पर लगाया था बैन

price of wheat will increase :  भारत सरकार ने देश में खाद्य सुरक्षा स्थिति का प्रबंधन करने और पड़ोसी और कमजोर देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गेहूं के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था। जो गेंहू के वैश्विक बाजार में अचानक बदलाव और पर्याप्त गेहूं की आपूर्ति ना होने से प्रभावित हैं। ये आदेश उन मामलों में लागू नहीं होगा जहां निजी व्यापार द्वारा गेहूं की सप्लाई की कमिटमेंट की जा चुकी है या फिर जिन देशों के खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन देशों के अनुरोध पर गेंहू भेजा जा रहा था।

यह भी पढ़े : अब 7755 रुपए में मूंग और 6600 रुपए में होगी अरहर खरीदी, मोदी सरकार ने MSP बढ़ाने का किया फैसला, इन फसलों के भी बढ़े दाम 

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इस आदेश के जरिए तीन मुख्य उद्देश्यों को पूरा किया जा सकेगा जिसमें भारत की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और मुद्रास्फीति पर नियत्रंण के अलावा उन देशों की मदद करना जो अनाज की कमी से जूझ रहे हैं। ये आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की विश्वसनीयता बनाए रखेगा साथ ही आदेश का उद्देश्य गेहूं की आपूर्ति की जमाखोरी को रोकने के लिए गेहूं बाजार को एक स्पष्ट दिशा प्रदान भी करेगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.