आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 22810 करोड़ रुपये होंगे खर्च

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 22810 करोड़ रुपये होंगे खर्च

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नयी रोजगार योजना के लिए 22,810 करोड़ रुपये के व्यय की मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद कंपनी जगत को नयी नियुक्तियों के लिए प्रोत्साहित करना है।

पढ़ें- MSP खत्म नहीं होगा! केंद्र सरकार ने किसानों को भेजा प्रस्ताव.. होंगे ये बदलाव

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार यहां कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ के तहत सरकार दो साल तक कंपनियों और अन्य इकाइयों द्वारा की गई नयी नियुक्तियों के लिए सेवानिवृत्ति कोष (ईपीएफ) में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ओर से अंशदान करेगी।

पढ़ें- फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों के नियमन की याचिका, दिल्ली HC ने केंद्र .

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2023 तक 22,810 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे करीब 58.5 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।