मोदी सरकार ने सात साल में कई ऐतिहासिक फैसले लेकर बदल दी किसानों की जिंदगी: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

मोदी सरकार ने सात साल में कई ऐतिहासिक फैसले लेकर बदल दी किसानों की जिंदगी: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने बीते सात साल में ऐतिहासिक निर्णयों व सुधारों से लाखों किसानों की जिंदगी बदल दी। साथ ही लोगों के लिये किफायती व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं भी सुनिश्चित कीं। जावड़ेकर ने मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री को देश की सेवा में अब तक किये गए कार्यों और उनके नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिये बधाई दी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल 31 को करेंगे वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ, सोशल मीडिया पर देख सकेंगे लोग

उन्होंने लोगों से ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाई जा रही वर्षगांठ से संबंधित कार्यक्रमों हिस्सा लेने की अपील की। केन्द्रीय मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा, ”सात साल में की गई देश की सेवा और लोगों के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई। आज सेवा दिवस मनाया जा रहा है। आप भी अपने आसपास हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लें।”

Read More: छत्तीसगढ़: किसानों को 3 वर्षों तक मिलेगी प्रति एकड़ 10-10 हजार की राशि, 1 जून से शुरु हो रही ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना’, देखें डिटेल

जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार ने ”बीते सात साल में किसानों के कल्याण के लिये तत्परता से काम करते हुए कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णयों और सुधारों के जरिये लाखों किसानों की जिंदगी बदल दी।” उन्होंने कहा, ”नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इन सात सालों में सभी नागरिकों के लिये किफायती तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कीं और देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रभावी सुधार तथा इसको मजबूती प्रदान करने के लिये सरकार अभूतपूर्व स्तर पर काम कर रही है। ”

Read More: FCI के एक और क्लर्क के घर पर CBI की रेड, बड़ी नगदी मिली