चौथी लहर के चलते आज रात से पूरे भारत में लॉकडाउन? मोदी कैबिनेट में लिया ये फैसला? PIB ने बताया क्या है मामला
चौथी लहर के चलते आज रात से पूरे भारत में लॉकडाउन? मोदी कैबिनेट में लिया ये फैसला? modi govt imposes complete lockdown in india?
Indian Govt Impose Lockdown
नई दिल्ली: complete lockdown in india? चीन में कोरोना की अबतक की सबसे खतरनाक लहर आई है। यहां हर दिन लाखों की संख्या में नए मरीज सामने आने से अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं, तो वहीं दवाओं की भी किल्लत हो गई है। कोरोना की लहर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी फर्जी मैसेजस की भरमार हो गई है। इन मैसेजस के जरिए कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा भारत में लॉकडाउन को लेकर किया जा रहा है।
complete lockdown in india? दरअसल ‘CE News’ नामक एक #YouTube चैनल के वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस चैनल के माध्यम से यह भी कहा जा रहा है कि ये फैसला मोदी सरकार ने कोरोना की चौथी लहर की भयावह स्थिति को देखते हुए कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने जांच की है।
PIB Fact Check ने जांच के बाद ये पाया कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक के दौरान ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है और न ही लॉकडाउन का ऐलान किया है। बता दें कि भारत में अभी स्थिति कंट्रोल में है और सरकार चौथी लहर से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए थे। जबकि तीन लोगों की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 38 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
‘CE News’ नामक एक #YouTube चैनल के वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला लिया गया है#PIBFactCheck
▶️ इस वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है
▶️ भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है pic.twitter.com/eX3QXdkOxn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 24, 2022

Facebook



