इसी साल देश के हर बेटियों को मिलेगा 1,80,000 रुपए, माता-पिता के खाते में आएंगे पैसे? सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की ये है हकीकत

इसी साल देश के हर बेटियों को मिलेगा 1,80,000 रुपए, Modi Govt Launches PM Kanya Ashirwad Yojana, Daughters will Get Rs 180000

इसी साल देश के हर बेटियों को मिलेगा 1,80,000 रुपए, माता-पिता के खाते में आएंगे पैसे? सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की ये है हकीकत

Best Scheme of Modi Government

Modified Date: March 13, 2023 / 05:45 pm IST
Published Date: March 13, 2023 5:45 pm IST

Modi Govt Launches PM Kanya Ashirwad Yojana? सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं से संबंधित कई फोटो, वीडियो और खबरें वायरल होती रहती है। जरूरी नहीं है कि ये सभी पोस्ट्स सही हो, इनमें से कुछ पोस्ट्स गलत भी होते हैं। इन पर विश्वास करना घातक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ के तहत सभी बेटियों को 1,80,000 रुपये की नगद राशि दे रही है।

Read More : Shajapur news: अस्पताल के कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आए बीजेपी पार्षद, वीडियो वायरल 

Modi Govt Launches PM Kanya Ashirwad Yojana? वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ के तहत सभी बेटियों को 1,80,000 रुपये की नगद राशि दे रही है। यह राशि सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज की सच्चाई सामने लाने के लिए सरकार की ओर शुरू से PIB Fact Check ने इस मैसेज की जांच की तो इसे फर्जी पाया। उन्होंने इस पर ट्वीट कर कहा कि यह मैसेज फर्जी है, सरकार इस तरह की योजना नहीं चला रही है।

 ⁠

Read More : रिश्तें में थे भाई-बहन, चल रहा था दो साल से लव अफेयर, रेलवे पटरी पर मिली दोनों की लाशें

पीआईबी ने ट्वीटर पर लिखा है कि ‘Government Gyan’ नामक #YouTube चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ के तहत सभी बेटियों को ₹1,80,000 की नगद राशि दे रही है। यह वीडियो फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।