मोदी सरकार राज्य सरकारों को बाधित करने के लिए कर रही है राज्यपाल पद का दुरुपयोग : राहुल

मोदी सरकार राज्य सरकारों को बाधित करने के लिए कर रही है राज्यपाल पद का दुरुपयोग : राहुल

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 03:38 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 03:38 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उच्चतम न्यायालय को भेजे गए एक संदर्भ पत्र को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार निर्वाचित राज्य सरकारों की आवाज दबाने और उन्हें बाधित करने के लिए राज्यपाल पद का दुरुपयोग कर रही है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने पिछले दिनों दुर्लभ स्थितियों में इस्तेमाल किए जाने वाले संविधान के अनुच्छेद 143(1) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए उच्चतम न्यायालय से पूछा कि क्या राज्य विधानसभाओं की ओर से पारित विधेयकों पर राष्ट्रपति के विचार के लिए न्यायिक आदेश के जरिये समय-सीमा निर्धारित की जा सकती है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसको लेकर गत 16 मई को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर स्टालिन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आरोप लगाया, ‘‘भारत की ताकत इसकी विविधता में निहित है – राज्यों का संघ, प्रत्येक की अपनी आवाज। मोदी सरकार उन आवाज को दबाने और निर्वाचित राज्य सरकारों को बाधित करने के लिए राज्यपाल पद का दुरुपयोग कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह संघवाद पर एक खतरनाक हमला है और इसका विरोध किया जाना चाहिए।’’

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश