मोदी ने पहली बार दिल्ली के बाहर स्थापना दिवस परेड आयोजित करने पर सीआईएसएफ की सराहना की

मोदी ने पहली बार दिल्ली के बाहर स्थापना दिवस परेड आयोजित करने पर सीआईएसएफ की सराहना की

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 12:04 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 12:04 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार दिल्ली के बाहर स्थापना दिवस परेड आयोजित करने के लिए सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सराहना की और कहा कि इस तरह के फैसले सहभागी शासन की भावना को बढ़ाते हैं।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 54वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को हैदराबाद में आयोजित किया गया।

सीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं पहली बार दिल्ली के बाहर स्थापना दिवस परेड आयोजित करने के लिए सीआईएसएफ की सराहना करता हूं।’’

मोदी ने कहा कि इस तरह के फैसले सहभागी शासन की भावना को बढ़ाते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा