लंदन में कठुआ गैंगरेप पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- रेप की घटना पर सियासत शर्मनाक

लंदन में कठुआ गैंगरेप पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- रेप की घटना पर सियासत शर्मनाक

  •  
  • Publish Date - April 19, 2018 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

लंदन। कठुआ गैंगरेप केस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए इसे देश के लिए शर्मनाक बताया साथ ही इस पर सियासत नहीं करने की नसीहत दी। 

ये भी पढ़ें- जज लोया मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी की याचिका खारिज

देशभर में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए गैंगरेप का मुद्दा गूंज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में चुप्पी को लेकर सवाल उठ रहे थे। आखिर उन्होंने इसका जवाब लंदन से दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्ची की रेप पर सियासत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब किसी छोटी बालिका से रेप होता है। कितनी दर्दनाक घटना है।

ये भी पढ़ें- पीएम ने लंदन में खोले सर्जिकल स्ट्राइक के राज- पाक को फोन कर कहा था लाशें उठा लो…

लेकिन क्या हम ये कहेंगे कि तुम्हारी सरकार में इतने होते थे, मेरी सरकार में इतने होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं समझता हूं इससे बड़ा गलत रास्ता नहीं हो सकता है। बलात्कार, बलात्कार होता है। एक बेटी के साथ ये अत्याचार कोई कैसे सहन कर सकता है। 

 

वेब डेस्क, IBC24