मोदी 20 सितंबर को भावनगर का दौरा करेंगे; परियोजनाओं की शुरुआत, जनसभा को संबोधित करेंगे

मोदी 20 सितंबर को भावनगर का दौरा करेंगे; परियोजनाओं की शुरुआत, जनसभा को संबोधित करेंगे

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 10:38 PM IST

अहमदाबाद, 15 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर शहर की अपनी यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

भावनगर के कलेक्टर मनीष कुमार बंसल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 20 सितंबर को भावनगर आएंगे। वह जवाहर मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वह बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, गुजरात समुद्री बोर्ड और अन्य राज्यों के समुद्री बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री द्वारा इस क्षेत्र से संबंधित एक नीति की भी शुरुआत करने का कार्यक्रम है।’’

उन्होंने बताया कि इस दौरान इस क्षेत्र की सरकारी और निजी संस्थाओं के बीच समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।’’

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश