मोदी ने एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली | Modi took second dose of Covid-19 vaccine at AIIMS

मोदी ने एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली

मोदी ने एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 8, 2021/2:52 am IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के कुछ तरीकों में टीकाकरण भी एक तरीका है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाए। कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करायें।’’

प्रधानमंत्री ने टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की।

मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिन दो नर्सों ने प्रधानमंत्री को टीका लगाया वे पुडुचेरी की पी निवेदा और पंजाब से निशा शर्मा हैं।

निवेदा एक मार्च को उन्हें टीका लगाने वालों में भी शामिल थीं।

भाषा सुरभि गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)