मोदीजी, 15 दिन के लिए जम्मू-कश्मीर बिहारियों को सौंप दीजिए, फिर देखिए, बिहार के पूर्व सीएम ने की मांग
मोदीजी, 15 दिन के लिए जम्मू-कश्मीर बिहारियों को सौंप दीजिए! Modiji, hand over J&K to Biharis for 15 days, then see demands Jitan Ram Manjhi
पटना: जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में आतंकवादियों का का आतंक लगातार जारी है। आतंकी लगातार स्थानीय नागारिकों को निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। इस घटना को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से कश्मीर को 15 दिनों के लिए बिहारियों को सौंपने की मांग की है।
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोमवार को एक ट्वीट लिखा है कि ‘कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री @narendramodi जी, @AmitShah जी से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।’
Read More: बदमाशों ने घर में घुसकर भाजपा नेता को गोलियों से भूना, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकवादियों ने बिहार के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर जम्मू-कश्मी में बिहार के चार नागरिकों की हत्या की जा चुकी है।
कश्मीर मामले पर बिहार के पूर्व सीएम @jitanrmanjhi का बयान
केंद्र सरकार की निष्ठा पर सवाल नहीं है
अगर हालात काबू के बाहर जाने की स्थिति है तो हम बिहारियों पर कश्मीर को छोड़ हमलोग 15 दिन में ठीक कर देंगे#Bihar #Bihari #Kashmir #KashmirisWantPeace #KashmiriHindus @manojsinha_ pic.twitter.com/Z4fF32kKHd— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 18, 2021

Facebook



