Mohammad Yunus Call PM Modi : मोहम्मद यूनुस ने पीएम नरेंद्र मोदी से की बात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कही ये बड़ी बात

Mohammad Yunus Call PM Modi : बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 05:04 PM IST

Mohammad Yunus Call PM Modi

नई दिल्ली : Mohammad Yunus Call PM Modi : बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस फोन कॉल के दौरान दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सुरक्षा और संरक्षण का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : Central government employees DA hike: सरकारी कर्मचारियों हो जाओ तैयार! होने वाली है पैसों की बौछार, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, “प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर बातचीत की। वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया। एक लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सुरक्षा और संरक्षण का आश्वासन दिया।”

इस बातचीत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी सहयोग और संवाद को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच निरंतर संपर्क बना हुआ है। इससे यह उम्मीद की जा सकती है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे वहाँ के सभी समुदाय शांति और सौहार्द्र से रह सकें।

यह भी पढ़ें : Nissan Magnite SUV Discount Offer: इस एसयूवी पर मिल रहा 80 हजार से ज्यादा तक डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है ऑफर, फटाफट उठा लें लाभ 

सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार

इस घटना ने यह भी दर्शाया है कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद, भारत अपनी पड़ोसी देश की सुरक्षा और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, और वह किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा या भेदभाव के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp