रांची, नौ जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत संगठन की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को सुबह रांची पहुंच गए।
यह बैठक 12 जुलाई से शुरू होने वाली है, जिसमें भाग लेने के लिए संगठन के सभी प्रांत प्रचारक या प्रांत प्रभारी रांची में एकत्र होंगे।
संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय बैठक के दौरान प्रांत प्रचारक मई-जून में आयोजित आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे आगामी वर्ष में संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
प्रांत प्रचारक पूर्णकालिक आरएसएस कार्यकर्ता होते हैं जो इसके 46 ‘प्रांतों’ या संगठनात्मक प्रांतों के प्रभारी होते हैं।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा