इस साल 96 से 104 प्रतिशत तक औसत बारिश की संभावना, सामान्य रहेगा मानसून, स्काईमेट का पूर्वानुमान

Skymet forecast , देश में 2022 में सामान्य रहेगा मानसून : स्काईमेट का पूर्वानुमान

इस साल 96 से 104 प्रतिशत तक औसत बारिश की संभावना, सामान्य रहेगा मानसून, स्काईमेट का पूर्वानुमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: February 22, 2022 12:36 am IST

नयी दिल्ली।  मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट की मानें तो इस साल मानसून सामान्य रहेगा और 96 से 104 प्रतिशत तक औसत बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स दाता ले रहे PM सम्मान निधि का लाभ, 8 करोड़ 37 लाख 46 हजार रुपए की होगी रिकवरी

एजेंसी का कहना है कि मानसून का विस्तृत अनुमान लगाने के लिए वह आंकड़े एकत्र कर रही है और वह पूर्वानुमान पर अप्रैल में विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी।

 ⁠

स्काईमेट ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रामाणिकता तय करना बेहद आवश्यक है और यह लंबी प्रक्रिया है। इसलिए, एकत्र किए गए आंकड़ों को अभी साझा करना जल्दबाजी होगा, लेकिन यह शुरूआती रूझान बताने के लिए पर्याप्त है।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके साले पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, साला गिरफ्तार, जीजा फरार

स्काईमेट का कहना है कि मानसून कब आएगा, कब चरम पर रहेगा और कब लौटेगा, इसके बारे में अभी पूर्वानुमान व्यक्त करना जल्दबाजी होगा।

एजेंसी ने कहा कि पिछले दो साल में मानसून पर ‘ला नीना’ का प्रभाव रहा है, लेकिन अब यह सिमट रहा है।

यह भी पढ़ें:  ‘बंद होनी चाहिए सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की पेंशन’ विधायक लक्ष्मण सिंह ने की मांग

इसने कहा, ‘‘इसका अर्थ यह है कि 2022 में मानसून की शुरूआत ला नीना से होगी और बाद में वह प्राकृतिक/सामान्य रूप लेगा।’’

यह भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवात तीन दिवसीय उज्जैन दौरे पर, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल


लेखक के बारे में