पश्चिम बंगाल में और अधिक बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में और अधिक बारिश की संभावना

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 02:00 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 02:00 PM IST

कोलकाता, 17 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बताया कि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में 17 और 18 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि उत्तरी जिलों में 18 और 19 जून को भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पूर्व बर्धवान और पश्चिम बर्धवान जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 59.2 मिमी बारिश हावड़ा जिले के उलुबेरिया में दर्ज की गई।

कोलकाता में 18 और 19 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। यहां अब तक 19.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

अन्य स्थानों में बांकुड़ा में 48.8 मिमी, दीघा में 44.9 मिमी, डायमंड हार्बर में 41 मिमी, बर्धवान में 42.7 मिमी और आसनसोल में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा