ओडिशा भर में 50 लाख से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ का गायन किया
ओडिशा भर में 50 लाख से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से 'वंदे मातरम' का गायन किया
भुवनेश्वर, 12 जनवरी (भाषा) ओडिशा के शैक्षणिक संस्थानों के 50 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सोमवार को बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन में भाग लिया, जो इस गीत की रचना की 150वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य के स्कूल एवं जन शिक्षा और उच्च शिक्षा विभागों द्वारा किया गया था।
कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले संस्थानों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इससे पहले, विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से पूरे ओडिशा में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने का आग्रह किया था।
राष्ट्रीय गीत गाने के अलावा, प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प’ की शपथ भी ली।
उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक समय, कई स्थान; एक ही भाव, राष्ट्र का गान! आज निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक क्षण है! राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, ओडिशा के शैक्षणिक संस्थानों में देशभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है।’
सूरज ने कहा, ‘इस भव्य आयोजन को सफल बनाने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों, छात्रों और शिक्षकों को मेरी हार्दिक बधाई और आभार।’
यह कार्यक्रम पूरे राज्य में सुबह 11 बजे एक साथ आयोजित किया गया।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook


