Yuva Sambal Yojana : प्रदेश के 6 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, इस योजना के तहत जल्द शुरू होगा काम

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत प्रतिबद्धता से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Chief Minister Yuva Sambal Yojana : जयपुर – राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत प्रतिबद्धता से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है। इसके अब मात्र 29 हजार आवेदन लंबित है। अब तक करीब 6 लाख 4 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाया गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, यहां एक दिन में मिले 12 हजार से ज्यादा मरीज, इतने लोगों ने तोड़ा दम, अलर्ट जारी 

Chief Minister Yuva Sambal Yojana : कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख 57 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को राजकीय विभागों में 4 घंटे की इंटर्नशिप करने का प्रावधान है। इंटर्नशिप ज्वॉइन नहीं करने पर तय समय सीमा के बाद ऐसे युवाओं का नाम सूची से हटा दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में एक लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की सीमा निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर एक लाख 60 हजार किया गया और इस वित्तीय वर्ष में यह सीमा बढ़ाकर 2 लाख कर दी गई है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें