T-Series is a Most-subscribed YouTube channels in the world
नई दिल्ली। T-Series is a Most-subscribed YouTube channels : हर दिन हजारों लोग यूट्यूब में चैनल बनाकर सफलता हासिल करने का प्रयास करते है लेकिन कामयाबी बहुत कम लोगों को मिलती है। यू्ट्यूब मैं चैनल बनाने से लेकर उसे monetize करने में काफी टाइम लगता है। ऐसे में जो लोग डेडिकेशन के साथ यूट्यूब में काम करते है। उन्हें सफलता जरुर मिलती है। गौरव तनेजा, भुवन बाम, अमित भड़ाना, आशीष चंचलानी भारत के मशहूर यूट्यूबर है। इनकी सलाना इनकम करोड़ो में होती है। ये अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लाखों कमाते है।
यह भी पढ़े : 29 September Live Update: ब्रह्मपुत्र नदी में पलटी नाव, 50 से ज्यादा लोग थे सवार
आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल के बारें में बताने जा रहे है। जिसकी कमाई करोड़ो में होती है। तो चलिए विस्तार से बात करते है। दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल एक म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का है। जिसके गाने दुनियाभर में सबसे ज्यादा सुने जाते है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस चैनल के भक्ति सांग को 1 बिलयन से ज्यादा बार देखा गया है।
यह भी पढ़े : रोज 19 करोड़ भारतवासी सोते हैं भूखे, फिर भी हर साल बर्बाद हो जाता है 6.87 करोड़ टन खाना, खाना बर्बाद करने में दूसरे नंबर पर India
हम जिस चैनल की बात कर रहे है। वो भारत की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक है। जिसके गाने 90 के दशक से ही सबसे ज्यादा सुने जाते है। जिस प्रोडक्शन कंपनी की नींव स्वर्गीय गुलशन कुमार ने रखी थी। आप समझ ही चुके होंगे। हम टी सीरीज की बात कर रहे है। जी हां दोस्तो टी सीरीज भारत ही नहीं पूरे विश्व का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है।
आज के डेट में टी सीरीज के 225 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। T-Series ने PewDiePie नाम के स्वीडन के चैनल को पीछे छोड़कर नंबर 1 पोजिशन हासिल की है। आपको बता दें कि इससे पहले PewDiePie दुनिया का सबसे बड़ा Youtube चैनल था। जिसके पास आज के टाइम में 111 मिलियन सब्सक्राइबर है।