शर्मसार हुआ रिश्ता..! सौतेले पति के साथ मिलकर मां ने कर दी नाबालिक बेटी की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

शर्मसार हुआ रिश्ता..! सौतेले पति के साथ मिलकर मां ने कर दी नाबालिक बेटी की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

शर्मसार हुआ रिश्ता..! सौतेले पति के साथ मिलकर मां ने कर दी नाबालिक बेटी की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Modified Date: May 26, 2023 / 11:59 am IST
Published Date: May 26, 2023 11:56 am IST

बालासोर : parents murdered her minor daughter : ओडिशा में बालासोर जिले की एक अदालत ने 13 वर्षीय लड़की की हत्या के जुर्म में उसकी मां और सौतेले पिता को बृहस्पतिवार को उम्र कैद की सज़ा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक प्रणब कुमार पांडा ने कहा कि बालासोर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बिश्वजीत दास ने दोषियों– बेबी बीवी और अब्दुल रहीम पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और इसे अदा करने में विफल रहने पर उन्हें छह महीने की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी।

Read More : घर में इस हाल में मिला नवविवाहिता का शव, कुछ दिन पहले ही आए थी मायके…

parents murdered her minor daughter : लड़की के (जैविक) पिता शेख कुतुबद्दीन की ओर से पिछले साल 25 जून को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर बीवी और रहीम को गिरफ्तार किया गया था। कुतुबद्दीन ने कहा था कि उसकी बेटी की हत्या उसकी मां ने कर दी है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में