Rajasthan Road Accident News: एम्बुलेंस और ट्रक में हुई भिड़ंत, मां-बेटे की हुई मौत, तीन लोगों हालत गंभीर
Rajasthan Road Accident News: जयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस और ट्रक की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- जयपुर में ट्रक और एम्बुलेंस के बीच हुई भिड़ंत।
- हादसे में मां-बेटे की हुई मौत।
- पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
जयपुर: Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस और ट्रक की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई और एंबुलेंस चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर कानोता थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में 21 वर्षीय सर्पदंश रोगी और उसकी माँ की मौत हो गई।
ममरीज को लेकर जा रही थी एम्बुलेंस
Rajasthan Road Accident News: अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के गुर्जर सिमला गांव निवासी दशरथ योगी (21) और उसकी मां मथुरी देवी (48) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दशरथ को गुरूवार देर रात घर में सोते समय एक सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसे पहले दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
मां ने मौके पर तो बेटे ने अस्पताल में तोड़ा दम
Rajasthan Road Accident News: एम्बुलेंस चालक ने आरोप लगाया कि, आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह टक्कर हुई। पुलिस ने बताया कि दशरथ की मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



