जमीन हिलती देख डर गई महिलाएं, मिट्टी खोदकर देखा तो निकली 3 साल की बच्ची, जाने पूरा मामला

जमीन हिलती देख डर गई महिलाएं, मिट्टी खोदकर देखा तो निकली 3 साल की बच्ची, जाने पूरा मामला! Mother buried her own 3-year-old girl alive

जमीन हिलती देख डर गई महिलाएं, मिट्टी खोदकर देखा तो निकली 3 साल की बच्ची, जाने पूरा मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: July 12, 2022 8:09 am IST

छपरा: बिहार के छपरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तीन साल के बच्चे को जमीन से जिंदा निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ने उसे मारने की कोशिश की है और कोपा मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान में बच्ची को जिंदा दफनाकर फरार हो गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: नदी किनारे खेल रहे बच्चे को मगरमच्छ ने निगला, पेट से मासूम को निकालने की कोशिश जारी

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां उसे घुमाने के बहाने नदी के किनारे लाई थी। इस दौरान बच्ची को जिंदा दफना दी। जिसके बाद वो फरार हो गई। जब महिलाएं लकड़ियां चुनने पहुंची तो मिट्टी हिलती नजर आई जिससे महिलाएं डर गयी और जब मिट्टी हटाकर देखा तो उसके नीचे 3साल की बच्ची दबी थी। बताया जा रहा है कि बच्ची की सांस जमीन के अंदर भी चल रही थी। वह जब करवट बदल रही थी, ऊपर की जमीन हिल रही थी। बच्ची को बाहर नि​कालने के बाद बच्ची ने जो कहा, उसे सुनकर किसी की रूह कांप जाएगी।

 ⁠

Read More: राशन कार्ड धारकों को अब हर साल फ्री मिलेंगे गैस सिलेंडर, प्रदेश के लाखों लोगों को होगा फायदा 

बच्ची ने बताया कि उसकी मां और नानी ने उसके मुंह में मिट्टी डाली और उसके बाद उसे दफनाकर मारने की कोशिश किया गया। महिला ने बच्ची को ​बाहर निकाला और पूरे गांव को बुलाया और इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस को बच्ची अपने गांव का नाम नहीं बता पा रही है। पुलिस का कहना है कि दफनाने की घटना तत्काल की रही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी मां और नानी की तलाश कर रही है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।