कांग्रेस सांसद परनीत कौर की माता का निधन
कांग्रेस सांसद परनीत कौर की माता का निधन
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद परनीत कौर की माता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सास सतींदर कौर कहलों का लंबी बीमारी के बाद रविवार को यहां निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं।
कहलों पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत ज्ञान सिंह कहलों की पत्नी थीं।
उनके परिवार में बेटी परनीत कौर और गीतिंदर कौर के अतिरिक्त बेटा हिम्मत सिंह कहलों हैं।
परनीत कौर ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी माता सरदारनी सतींदर कौर कहलों का निधन हो गया है। वर्तमान के महामारी के हालात के मद्देनजर, आप सभी से अनुरोध है कि उनकी आत्मा की शांति के लिए अपने घरों में रहकर प्रार्थना करें।’’
अमरिंदर सिंह ने भी अपनी सास के निधन की सूचना ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी सास सरदारनी सतींदर कौर कहलों जी के निधन से बहुत दुखी हूं। वह एक पुण्यात्मा थीं, जिन्होंने हमेशा सभी का भला चाहा। ’’
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने कहलों के चंडीगढ़ के सेक्टर पांच स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाया तथा उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
कहलों की अंत्येष्टि यहां स्थित विद्युत शवदाहगृह में की गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परिवार के अन्य सदस्य एवं परनीत कौर के जीजा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान भी मौजूद थे।
कहलों के अंतिम संस्कार में सांसद मनीष तिवारी, पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़, विधायक हरदयाल कम्बोज और राजिंदर सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
भाषा
मानसी दिलीप
दिलीप

Facebook



