वायनाड में डॉपलर मौसम रडार लगाने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

वायनाड में डॉपलर मौसम रडार लगाने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 05:38 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 05:38 PM IST

तिरूवनंतपुरम, 11 जून (भाषा) केरल के वायनाड जिले में मौसम की निगरानी के लिए पुलपल्ली के पझासिराजा कॉलेज में डॉपलर मौसम रडार की स्थापना के लिए बुधवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की उपस्थिति में सुल्तान बाथरी डायोसिस के विकर जनरल सेबेस्टियन कीपल्ली, तिरुवनंतपुरम मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख नीता गोपाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव शेखर एल कुरियाकोस ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस परियोजना के कार्यान्वयन से मौसम की निगरानी के लिए उत्तर केरल में रडार स्थापित करने की राज्य की 2010 से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।

केंद्रीय मौसम विभाग पुलपल्ली के पझासिराजा कॉलेज में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु द्वारा विकसित रडार लगाने का काम शुरू करेगा।

पुलपल्ली में 100 किलोमीटर के क्षेत्र में मौसम की निगरानी करने वाला एक्स-बैंड रडार लगाया जा रहा है। इस रडार से तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों को भी लाभ मिलेगा।

डॉपलर मौसम रडार बारिश के बादलों की विशिष्ट विशेषताओं का अध्ययन करने वाली एक प्रणाली है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश