MP Election 2023: हाल ही में चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। हालांकि बड़ी संख्या में शादी-विवाह के कार्यक्रम को देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीखों में बदलाव किया है। पहले मतदान 23 नवंबर को होने वाले थे। जिसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। जिसके कुछ ही घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी के 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। इस सूची के जारी होते ही कई प्रत्याशी को भयंकर झटका मिला। क्योंकि सभी पार्टियां अपनी चुनावी जमीन तलाश रही थी, लेकिन पहली लिस्ट आते ही कई पुराने उम्मीदवारों को बेघर कर नए उम्मीदवारों को बीजेपी में पनाह दी गई। जिनमें 31 नए चेहरे शामिल हैं। साथ ही पार्टी ने सात सांसदों को भी टिकट दिया है। लेकिन वसुंधरा इस बार बड़ी सियायत का शिकार हो गई है। टिकट की आश में बैठी राजे को घोर निराशा हाथ लगी है। खबरों की मानें तो वसुंधरा की पॉलिटिकल इमेज के कारण उनसे ये मौका छीनकर दीया कुमारी को दिया गया।
MP Election 2023: बीजेपी ने इस बार अपना चुनावी गेम खेलते हुए मुख्यमंत्री रही वसुंधरा को टिकट से वंचित कर उनके विरोधी सांसदो को उम्मीदवार बनाया है। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी की पहली सूची में नेताओं के नाम को लेकर दांव खेला गया है। वसुंधरा राजे के साथ-साथ उनके समर्थकों को टिकट न देकर गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत दी है। इसे लेकर राजस्थान की सियासत में बवाल मच गया है। जयपुर की झोटवाड़ा सीट से टिकट कटने से नाराज कई नेता राजपाल सिंह शेखावत,पूर्व मंत्री रोहिताश्र्व शर्मा वसुंधरा के साथ मिलकर हमला बोल रहे है।
MP Election 2023: हालांकि राजस्थान में जारी हुई पहली सूची को देखकर ये कयास लगाए जा रहे है, कि शायद बीजेपी नो रिपीटेशन का फॉर्मूला अपना रही है। वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है,कि बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में उन सभी प्रत्याशी को भी टिकट दे सकती है, जिन्हे पहली लिस्ट से बाहर रखा है। हालांकि बीजेपी पहले ही ये ऐलान कर चुकी है कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को चेहरा बनाए बिना मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि 1998 के बाद ये पहली बार है,जब बीजेपी बिना किसी चेहरे के मैदान में उतर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-