MP Kailash Chaudhary Statement
MP Kailash Chaudhary Statement: नई दिल्ली। कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। 2024 में जीत के लिए जगह-जगह सभाएं और रेलियां आयोजित की जा रही है। इसी बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद कैलाश चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा, कि ”आप मेरी किसी गलती की सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मत देना। कहीं मुझे आने या जाने में देरी हुई हो या कोई काम मैं न करवा पाया हूं तो मेरी गलती की सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मत देना। उनके जैसा नेतृत्व फिर कभी देश को नहीं मिलेगा।
MP Kailash Chaudhary Statement: बता दें कि यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आया है, जहां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। वहीं, अब सांसद कैलाश चौधरी के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।