सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मप्र के मंत्री को हटाया जाए: पायलट

सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मप्र के मंत्री को हटाया जाए: पायलट

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 05:08 PM IST

जयपुर, 14 मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी की निंदा की है।

पायलट ने बुधवार को यहां कहा कि सैन्य अधिकारी के प्रति इस तरह का अनादर पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

उन्होंने मंत्री शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलाकमान द्वारा माफी मांगे जाने की भी मांग की।

पायलट ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के मंत्री का कल जो बयान आया, वह बहुत ही आपत्तिजनक था। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा को धूमिल करती हैं। उन्होंने सैनिकों के लिए सम्मान के उच्चतम मानकों को बनाए रखने पर जोर दिया।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान