Delegation for Operation Sindoor: पाक को बेनकाब करने इस दिन रवाना होगा सांसद शशि थरूर वाला डेलिगेशन, खुद दी जानकारी, इन देशों की करेंगे यात्रा

Delegation for Operation Sindoor: पाक को बेनकाब करने इस दिन रवाना होगा सांसद शशि थरूर वाला डेलिगेशन, खुद दी जानकारी, इन देशों की करेंगे यात्रा

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 06:40 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 6:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार ने सात सर्वदलीय संसदीय डेलिगेशन का भेजने का ऐलान किया है।
  • अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर करेंगे।
  • कहा - मेरा प्रतिनिधिमंडल 24 तारीख को रवाना होगा।

नई दिल्ली। Delegation for Operation Sindoor:  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूरे देश ने देखा। वहीं भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंक पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में सात सर्वदलीय संसदीय डेलिगेशन का भेजने का ऐलान किया है। इसमें अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सौंपा गया है।

Read More: Shilpa Shirodkar Corona Positive: बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना की एंट्री, ये मशहूर एक्ट्रेस हुई संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

इसे लेकर उन्होंने मीडिया से कहा कि, “मेरे प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग शुक्रवार को होगी। मुझे लगता है कि मेरा प्रतिनिधिमंडल 24 तारीख को रवाना होगा। हम पहले जॉर्ज टाउन गुयाना, फिर पनामा, फिर कोलंबिया, ब्राजील और फिर अंत में अमेरिका जाएंगे। ”

Read More: iPhone Siri: यूजर्स के लिए खुशखबरी.. आ रहा है Siri का नया अवतार, अब iPhone में मिलेगी google Assistant और ChatGPT जैसे वॉइस असिस्टेंट की सुविधा

Delegation for Operation Sindoor:  बता दें क, शशि थरूर के नाम पर कांग्रेस ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि हमने तो उनका नाम सरकार को भेजा ही नहीं था। कांग्रेस के तल्ख तेवर, शशि के रुख से अब यह बहस भी छिड़ गई है कि थरूर की सियासी नाव किधर जा रही है? जिन सात नेताओं ने नाम शामिल किये गए है उनमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा से रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, जनता दल यूनाइटेड से संजय कुमार झा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंदे का नाम शामिल है।