देश में नौजवानों के लिए चल रहा ‘मृत काल’, कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kanhaiya Kumar Targeted Modi Government : NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार ने आज एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Kanhaiya Kumar CG Visit
नई दिल्ली : Kanhaiya Kumar Targeted Modi Government : NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार ने आज एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि, रूस में 20 भारतीय नौजवानों को बंधक बनाकर रखा गया है, क्योंकि अपने देश में नौजवानों के लिए ‘मृत काल’ चल रहा है।
मोदी सरकार नौकरी देती तो नौजवानों को विदेश न जाना पड़ता
Kanhaiya Kumar Targeted Modi Government : कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, यदि मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरियां देती तो नौजवानों को विदेश न जाना पड़ता। रूस के पास स्थायी सेना नहीं है, वहां सेना कांट्रैक्ट पर चलती है। जैसे अब देश में ‘अग्निवीर’ का मॉडल लाया गया है। गुजरात का एक नौजवान सिविलियन वर्क के लिए रूस गया, जहां उसकी मौत हो गई है। इस संवेदनशील मुद्दे पर चारों तरफ चुप्पी है। अगर देश के नौजवान अपने देश के लिए शहादत देते हैं तो यह देशभक्ति है, लेकिन दूसरे देश की लड़ाई में भारतीय नौजवानों को क्यों जाना पड़ रहा है?
देश में हो रहा नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़
Kanhaiya Kumar Targeted Modi Government : क्योंकि हमारे देश में नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। देश में पिछले 10 साल में बेरोजगारी दर दोगुनी हो गई है। केंद्रीय विभागों में लाखों पद खाली हैं और सरकारी क्षेत्रों की हालत काफी खराब है। देश में बेरोजगारी के हालात ऐसे हैं कि- एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। देश के नौजवानों की मजबूरी का फायदा उठाकर, विदेश के सपने दिखाकर युवाओं को इजराइल में मजदूरी के लिए भेज दिया गया। इस तरह देश के युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन सबके बीच ‘विश्वगुरु’ होने का दावा किया जाता है, लेकिन आप ‘विष गुरु हैं, क्योंकि आप नौजवानों के भविष्य में जहर घोल रहे हैं।
LIVE: Congress party briefing by Shri @kanhaiyakumar at AICC HQ. https://t.co/zdt4Qswp2v
— Congress (@INCIndia) March 1, 2024

Facebook



