Mukherjee Nagar Fire Video : राजधानी के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, क्लास रूम में मची अफरातफरी, छात्रों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Mukherjee Nagar Fire Video : राजधानी के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, Mukherjee Nagar Fire: Fierce fire broke out in the coaching center of the capital

  •  
  • Publish Date - June 15, 2023 / 11:04 PM IST,
    Updated On - June 15, 2023 / 11:04 PM IST

Mukherjee Nagar Fire Video

नई दिल्ली: Mukherjee Nagar Fire Video दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लग गई। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : नहीं थम रहा भीषण गर्मी का कहर, ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत… 

Mukherjee Nagar Fire Video मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रेस्क्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं। बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।’ यहां बताते चलें कि कोचिंग सेंटर में आग की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और दमकलकर्मियों ने सेंटर की तीसरी मंजिल पर फंसे करीब 400 बच्चों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला।

Read More : Cyclone Biparjoy Latest Update : तबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, 200 बिजली के खंभे गिरे, तीन लोग घायल 

चश्मदीदों ने बताई पूरी कहानी

लोगों का कहना है कि कोचिंग की एंट्री प्वाइंट से जहां बिजली के मीटर लगे हैं, यहीं से आग की शुरुआत हुई थी और ऊपर तक धुआं गया। आग लगने के बाद पूरे जगह पर पानी भरा गया ताकि कूल जगह को डाउन किया जा सके। एंट्री एग्जिट का सिर्फ एक ही रास्ता था जहां आग लगी। इसीलिए बच्चों को खिड़की से रेस्क्यू करना पड़ा। चश्मदीद बता रहें हैं कि बच्चे तीसरी मंजिल से कूदे हैं। कुछ के सिर में भी चोटें आई हैं। हमने बैग गद्दे वगैरह रख बच्चों की जान बचाई है। हमने ऊपर से कूदते बच्चों को हाथों से भी कैच किया है।