Mukherjee Nagar Fire Video
नई दिल्ली: Mukherjee Nagar Fire Video दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लग गई। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर के लगी आग। रस्सी की मदद से खिड़की से उतर रहे हैं छात्र, मौके पर अफरा-तफरी। भगवान सबको सुरक्षित रखें। pic.twitter.com/O86bh0JjFw
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) June 15, 2023
Read More : नहीं थम रहा भीषण गर्मी का कहर, ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत…
Mukherjee Nagar Fire Video मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रेस्क्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं। बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।’ यहां बताते चलें कि कोचिंग सेंटर में आग की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और दमकलकर्मियों ने सेंटर की तीसरी मंजिल पर फंसे करीब 400 बच्चों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला।
लोगों का कहना है कि कोचिंग की एंट्री प्वाइंट से जहां बिजली के मीटर लगे हैं, यहीं से आग की शुरुआत हुई थी और ऊपर तक धुआं गया। आग लगने के बाद पूरे जगह पर पानी भरा गया ताकि कूल जगह को डाउन किया जा सके। एंट्री एग्जिट का सिर्फ एक ही रास्ता था जहां आग लगी। इसीलिए बच्चों को खिड़की से रेस्क्यू करना पड़ा। चश्मदीद बता रहें हैं कि बच्चे तीसरी मंजिल से कूदे हैं। कुछ के सिर में भी चोटें आई हैं। हमने बैग गद्दे वगैरह रख बच्चों की जान बचाई है। हमने ऊपर से कूदते बच्चों को हाथों से भी कैच किया है।
Warning- sensitive content/Fire
मुखर्जी नगर दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग। pic.twitter.com/Qrv4fp2ZXC
— Mohammad Anas (@anasinbox) June 15, 2023