Mumbai Engineer Story: मां-बाप की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया इंजीनियर.. तीन साल तक खुद को रखा कैद, जिंदा बताने के लिए करता था सिर्फ एक काम
Mumbai Engineer Story: मां-बाप की मौत के बाद एक इंजीनियर ने तीन साल से ज़्यादा समय तक नवी मुंबई के अपने फ्लैट में खुद को बंद रखा।
Mumbai Engineer Story: तीन साल तक खुद को फ्लैस में किया कैद| Image Credit: X
- माता-पिता की मौत के बाद इंजीनियर ने खुद को किया कैद
- तीन साल तक खुद को एक फ्लैट में रखा बंद
- अकेलेपन के कारण डिप्रेशन में चले गए थे अनुप
Mumbai Engineer Story: मायानगरी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 55 वर्षीय एक तकनीकी विशेषज्ञ (इंजीनियर) ने तीन साल से ज़्यादा समय तक नवी मुंबई के अपने फ्लैट में खुद को बंद रखा। सिर्फ ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर ही बाहरी दुनिया से उसका संपर्क का एकमात्र साधन था। हम बात कर रहे हैं अनुप कुमार नायर कभी कंप्यूटर प्रोग्रामर हुआ करता था, लेकिन पिछले तीन सालों से उसने खुद को एक फ्लैट में बंद कर पूरी दुनिया से संपर्क लगभग तोड़ लिया। हालांकि, वह ऑनलाइन फूड आर्डरिंग एप्स के जरिये खाना मंगवाता था।
READ MORE: IRCTC Ticket Price Hike: रेल यात्रियों को बड़ा झटका.. आज से महंगा हो गया किराया, AC से लेकर स्लीपर क्लास तक देने होंगे इतने रुपये
दरअसल, माता-पिता की मौत के बाद अनुप अकेलेपन के कारण डिप्रेशन में चले गए थे। उनके बड़े भाई ने 20 साल पहले किसी वजह से आत्महत्या कर ली थी। माता-पिता के जाने के बाद वे अपने परिवार में अकेले रह गए। इस मामले का पता तब चला जब एक शख्स ने गैर सरकारी संगठन या NGO सील (सोशल एंड इवेंजेलिकल एसोसिएशन फॉर लव) को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सील के कार्यकर्ता घरकूल सीएचएस, सेक्टर 24 स्थित उसके फ्लैट पर पहुंचे और किसी तरह उनके गंदे अपार्टमेंट के अंदर घुसे।
READ MORE: LPG Gas Price Latest News: खुशखबरी.. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत
फ्लैट मानव मल, कूड़े से भरा पड़ा था। अनुप पहले कंप्यूटर प्रोग्रामर थे। उनकी मां, पूनम्मा नायर, भारतीय वायु सेना (टेलीकम्युनिकेशन शाखा) में काम करती थीं, जबकि उसके पिता, वीपी कुट्टी कृष्णन नायर, टाटा अस्पताल, मुंबई में कार्यरत थे। फिलहाल उनका SEAL आश्रम में इलाज चल रहा है।

Facebook



