Political murder: Kerala police to book 'admin of group' who spread hatred on social media

राजनीतिक हत्या: केरल पुलिस सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वाले ‘ग्रुप के एडमिन’ पर दर्ज करेगी केस

Political murder: Kerala police to book 'admin of group' who spread hatred on social media राजनीतिक हत्या: केरल पुलिस सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वाले ‘ग्रुप के एडमिन’ पर मामला दर्ज करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 24, 2021/2:11 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (भाषा) केरल में हाल में दो राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अनिल कांत ने शुक्रवार को जिला पुलिस प्रमुखों को सोशल मीडिया के जरिए फर्जी खबरें, झूठे संदेश फैलाने और इस तरह के मंचों पर ऐसी चर्चाओं को जगह देने वाले एडमिन (व्यवस्थापक) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- सांसद विजय बघेल कलेक्टर चेंबर में धरने पर बैठे, दो वार्डों में गलत मतगणना का आरोप

कांत ने यहां एक बयान में कहा कि ऐसा देखा गया कि भाजपा पदाधिकारी रंजीत श्रीनिवास और एसडीपीआई के के. एस. शान की इस सप्ताह की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक घृणा को बढ़ाव देने वाले कई संदेशों का प्रसार किया जा रहा है।

पढ़ें- बालिका शिक्षा को मिला बढ़ावा: लिंगानुपात के अंतर में आई कमी, राज्य के 6,511 निजी स्कूलों में RTE के जरिए पढ़ रहे 3 लाख से अधिक छात्र

उन्होंने कहा, ‘‘ सोशल मीडिया के ग्रुप के जो एडमिन (व्यवस्थापक) सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने वाली चर्चा की अनुमति देते हैं, उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। राज्य पुलिस की साइबर शाखा को सभी जिलों में इस तरह के कुप्रचार को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।’’

पढ़ें- छत्तीसगढ़: परिवहन कार्यालयों में होगा सेंसर आधारित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, वेबसाइट सारथी में मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी

उन्होंने कहा कि हत्या में सीधे तौर पर शामिल लोगों को ही नहीं बल्कि हथियार मुहैया कराने वाले और फोन तथा जरूरी सहायता देने वालों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधी गिरोहों के धन के स्रोत का भी पता लगाया जाएगा।

पढ़ें- नया पासपोर्ट बनाने के साथ नवीनीकरण की प्रक्रिया और होगी सरल, M-पासपोर्ट-एप्प का होगा इस्तेमाल, 6 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट की होगी शुरूआत

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह स्पष्ट किया था कि पिछले पांच दिनों में राज्य में सोशल मीडिया मंचों पर सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले संदेशों का प्रसार करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ 30 मामले दर्ज किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कोल्लम जिले में वेस्ट पुलिस ने एक व्यक्ति को एक मामले में गिरफ्तार किया।

पढ़ें- शिक्षा विभाग का क्लर्क बर्खास्त, फर्जी तरीके से अनुकंपा नियुक्ति लेने का आरोप

एसडीपीआई के राज्य सचिव शान की शनिवार रात को एक गिरोह ने उस समय हत्या कर दी, जब वह अलप्पुझा में अपने घर जा रहे थे। वहीं भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राज्य सचिव श्रीनिवास की हत्या उनके परिवार के सामने उनके घर में रविवार सुबह इसी जिले में कर दी गई।