जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की दर्दनाक तरीके से हुई हत्या, बोरवेल में मिले टुकड़े, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj: पुलिस के मुताबिक चिकोड़ी तालुक के कुएं में जैन मुनि के शव के टुकड़े मिले हैं।
Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj
Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj : बेंगलुरू। कर्नाटक से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां राज्य के बेलगाम जिले में एक जैन मुनि की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक चिकोड़ी तालुक के कुएं में जैन मुनि के शव के टुकड़े मिले हैं। जानकारी के मुताबिक छह जुलाई से ही जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज लापता चल रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी।
Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj : इस घटना के सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने कर्नाटक सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। जैन आचार्य की नृशंस हत्या पर VHP का कहना है कि यह राज्य सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों का परिणाम है। एक बयान जारी कर VHP ने कहा कि बुधवार को कर्नाटक के बेलगाम के चिकोडी में दिगंबर जैन भिक्षु आचार्य कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या ने पूरे भारत के आध्यात्मिक-धार्मिक समुदाय और पारिस्थितिकी तंत्र को झकझोर कर रख दिया है।
read more : 16 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj
पुलिस ने दो लोगों नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि हत्या करीब 6 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर की गई। 6 जुलाई को जैन मुनि कामकुमार के लापता होने की खबर आई। वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिले, जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे। 5 जुलाई की रात 10 बजे तक उन्हें कमरे में देखा गया था। जैन संत के आश्रम में नहीं मिलने पर उनके शिष्यों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
रविवार को हुआ जैन मुनि का अंतिम संस्कार
पुलिस ने 8 जुलाई को साड़ी में बंधे जैन मुनि के शव के टुकड़े कटकभावी गांव में एक बोरवेल से बरामद किए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव के टुकड़े जैन समाज को सौंप दिए गए। रविवार को मुनिश्री का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Facebook



