नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे

नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 09:44 PM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 09:44 PM IST

कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार रात कोलकाता पहुंचेंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी।

अपने दौरे के दौरान वह बृहस्पतिसार को नादिया जिले में संगठन से जुड़ी बैठकें और जनसभाएं करेंगे।

भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को वह सबसे पहले नादिया जिले के मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह बेथुदाहरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह कृष्णानगर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रदर्शन का आकलन करेंगे।’’

वह बृहस्पतिवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश