Nanded-Sambalpur Express Accident: एक और ट्रेन हादसा.. पटरी से उतरी नांदेड़-संबलपुर एक्सप्रेस, जानें कितना हुआ जानमाल का नुकसान

इससे पहले 30 मार्च को ओडिशा के नरगुंडी स्टेशन के पास 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए थे।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 06:35 PM IST

Nanded-Sambalpur Express Accident Updates || Image- RailSamachar

HIGHLIGHTS
  • नांदेड़-संबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं।
  • ओडिशा में 30 मार्च को ट्रेन हादसे में 1 की मौत, 8 घायल।
  • रेलवे ने प्रभावित डिब्बों को हटाकर सेवाएं बहाल की, यात्री सुरक्षित।

Nanded-Sambalpur Express Accident Updates: विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम स्टेशन यार्ड में 20810 नांदेड़-संबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना बुधवार सुबह 11:56 बजे हुई, जब ट्रेन स्टेशन से रवाना हो रही थी।

Read More: MP Naxalites Encounter: 14-14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर.. स्पेशल हॉक फ़ोर्स ने किया एनकाउंटर

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पिछले हिस्से में जनरल सीटिंग (जीएस) कोच के पहिए पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित डिब्बों को अलग कर दिया और आवश्यक सुरक्षा जांच की। इसके बाद ट्रेन 12:47 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी। रेलवे ने यात्रियों को जलपान और पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई।

रेल सेवाएं सामान्य

Nanded-Sambalpur Express Accident Updates: वाल्टेयर डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा डाउनलाइन को पहले ही बहाल कर दिया गया है। अब अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन सेवाएं अपने तय समय पर चल रही हैं।

30 मार्च को ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, 1 की मौत, 8 घायल

बता दें कि, इससे पहले 30 मार्च को ओडिशा के नरगुंडी स्टेशन के पास 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए थे।

Nanded-Sambalpur Express Accident Updates: जिला मजिस्ट्रेट दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और हादसे की जांच जारी है। हादसे के बाद ट्रेन में सवार 209 यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

ट्रेन में मौजूद कर्मचारी राजू यादव ने बताया, “जब हादसा हुआ, हम पेंट्री में खाना बना रहे थे। अचानक एक जोरदार आवाज आई और हर जगह धुआं भर गया। पूरी पेंट्री तबाह हो गई थी। जब बाहर देखा, तो ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर चुके थे। वहां अफरा-तफरी मची थी। हमने कई यात्रियों को बचाया। पुलिस, डीआरएम और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हमें भोजन और पानी दिया। करीब 5-6 घंटे बाद, हमें एक विशेष ट्रेन से गंतव्य तक भेजा गया।”

Read Also: Boys Fighting Viral Video: एक ही लड़की के लिए आपस में भिड़े दो दोस्त, सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हो रहा वीडियो 

Nanded-Sambalpur Express Accident Updates: हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो खाई में गिर गया था। बाद में उसका शव बरामद किया गया।

नांदेड़-संबलपुर एक्सप्रेस हादसा कब और कहां हुआ?

यह हादसा 3 अप्रैल की सुबह 11:56 बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम स्टेशन यार्ड में हुआ।

हादसे में कोई हताहत या घायल हुआ?

नहीं, ट्रेन की धीमी गति के कारण कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।

रेलवे ने हादसे के बाद क्या कदम उठाए?

रेलवे ने तुरंत प्रभावित डिब्बों को अलग किया, सुरक्षा जांच की और यात्रियों को जलपान व पानी उपलब्ध कराया।

क्या रेल सेवाएं अब सामान्य हैं?

हां, वाल्टेयर डिवीजन ने अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल सेवाएं बहाल कर दी हैं।

30 मार्च को ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में क्या हुआ था?

बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हुई और 8 लोग घायल हुए।