माता वैष्णो देवी मंदिर में आरती में शामिल हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला

माता वैष्णो देवी मंदिर में आरती में शामिल हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 10:19 PM IST

कटरा (जम्मू-कश्मीर), 10 जून (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मंगलवार शाम को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में ‘आरती’ में शामिल हुए।

अब्दुल्ला के साथ उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा, पोते जमीर और जहीर तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई वरिष्ठ नेता भी थे।

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला आज सुबह श्रीनगर से विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर तीर्थयात्रियों के प्रसिद्ध आधार शिविर कटरा पहुंचे। यह छह जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेवा का उद्घाटन किये जाने के बाद उनकी पहली यात्रा थी।

इस सवाल पर क्या वह मंदिर जाने का इरादा रखते हैं, अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘माता ने मुझे बुलाया है। इससे कम क्या हो सकता है? यह माता का बुलावा है। आया है बुलावा शेरावाली दा।’’

गर्भगृह में शाम की ‘आरती’ में शामिल होने से पहले अब्दुल्ला ने कहा कि वह माता के ‘दर्शन’ के लिए जा रहे हैं और शांति, विकास और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए उनका आशीर्वाद मांगेंगे।

भाषा अमित रंजन

रंजन