प्रधानमंत्री मोदी ने की देश की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना, बेटियों की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास की दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने की देश की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना, बेटियों की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास की दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नई दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की हैं, जिनका मकसद मुख्य रूप से उन्हें बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना तथा लैंगिक संवेदनशीलता में सुधार को बढ़ावा देना है।

पढ़ें- fact check: मार्च महीने के बाद चलन में नहीं रहेंगे …

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पहल पर भारत में प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

पढ़ें- वादों की पड़ताल…कितने पूरे, कितने अधूरे! आखिर …

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हम देश की बेटियों और विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को सलाम करते हैं।’’

पढ़ें- रमन सिंह नकली किसान हैं : CM भूपेश बघेल, कहा- किसान बनना है तो सिर पर नहीं कमर में पहनें गमछा,

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ यह उन लोगों की भी खास तौर पर प्रशंसा करने का दिन है जो लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे एक सम्मानपूर्ण और पर्याप्त अवसर वाला जीवन जिएं।’’