तीन दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद नवीन पटनायक को छुट्टी मिली

तीन दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद नवीन पटनायक को छुट्टी मिली

तीन दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद नवीन पटनायक को छुट्टी मिली
Modified Date: August 21, 2025 / 01:16 am IST
Published Date: August 21, 2025 1:16 am IST

भुवनेश्वर, 20 अगस्त (भाषा) ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक को बुधवार शाम तीन दिनों के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

निर्जलीकरण की शिकायत के चलते उन्हें रविवार शाम भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बीजद नेता संजय दास बर्मा ने बताया कि अब उनकी स्थिति सामान्य है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

 ⁠

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पटनायक ने सभी शुभचिंतकों और चिकित्सकों का आभार जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘नवीन निवास’ आने का आग्रह किया।

भाषा सुरेश सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में