मुंबई। मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी माओवादियों के निशाने पर हैं।नक्सलियों के दो पत्र मिले हैं, जिसमें उन्होंने फडणवीस को गढ़चिरौली हमले के जिम्मेदार ठहराया है। इसके पहले माओवादियों के पत्र के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमले की साजिश रचने का खुलासा हुआ था। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की तर्ज पर हमले की बात कही गई थी।
Two letters from Maoist organisations received, threatening Maharashtra CM & his family members. Both letters mentioned the recent Gadchiroli encounters where several Maoists were gunned down.Police is investigating: Maharashtra Home Ministry Sources
— ANI (@ANI) June 8, 2018
गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों ने गढ़चिरौली एनकाउंटर के लिए महाराष्ट्र सरकार को दोषी ठहराया है। ज्ञात हो कि जो खत प्राप्त हुए हैं वो मई महीने का हैं और पूरे पांच पेज के इस पत्र में पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने भारत सरकार से नाराजगी के साथ गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर से पार्टी संगठन में हुए नुकसान के लिए देवेंद्र फडणवीस को भी दोषी माना है।
वेब डेस्क IBC24