नेकां जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण हितों की रक्षा की जिम्मेदारी लेती रहेगी: अब्दुल्ला

नेकां जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण हितों की रक्षा की जिम्मेदारी लेती रहेगी: अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - December 30, 2022 / 09:56 PM IST,
    Updated On - December 30, 2022 / 09:56 PM IST

श्रीनगर, 30 दिसंबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के लोगों के महत्वपूर्ण हितों की रक्षा करने की ‘बड़ी जिम्मेदारी’ का निर्वाह करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि नेकां का गठन जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी।

अब्दुल्ला ने यहां पार्टी के मुख्यालय नवा-ए-सुभा में नेकां के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर के विभिन्न वर्गों की राजनीतिक एकता के प्रत्यक्ष प्रतीक हैं।’’

उन्होंने कहा कि नेकां लंबे समय से जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का पर्याय रही है और यह अपनी सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक विविधता को प्रदर्शित करती है।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव