हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों का लंबित वेतन तुरंत जारी करे एनडीएमसी : आईएमए

हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों का लंबित वेतन तुरंत जारी करे एनडीएमसी : आईएमए

  •  
  • Publish Date - October 26, 2020 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सोमवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) से मांग की कि वह हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों के लंबित वेतन का भुगतान तत्काल करे। संस्था ने तीन महीने से वेतन नहीं दिये जाने को “दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति” करार दिया।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने सोमवार को सामूहिक आकस्मिक अवकाश ले लिया। ऐसे में नगर निकायों द्वारा संचालित अस्पतालों में चिकित्सकों के लंबित वेतन को लेकर संकट और गहरा सकता है, क्योंकि फिलहाल कोई समाधान नजर नहीं आ रहा।

‘बनाना रिपब्लिक’ शीर्षक से जारी एक बयान में आईएमए ने कहा कि स्वास्थ्य देखभालकर्मी खासकर चिकित्सक राष्ट्रीय संपदा हैं और उन्हें उनका वाजिब वेतन न देकर “अपमानित” करना कुछ और नहीं बल्कि “राज्य प्रायोजित हिंसा” है।

बयान के मुताबिक, “दिल्ली नगर निगम के प्रबंधन वाले हिंदूराव अस्पताल में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को आईएमए गंभीरता से लेता है। इससे पेशेवरों और राष्ट्र को गलत संदेश जाता है।”

देश भर के करीब 3.5 लाख डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाली आईएमए ने आरोप लगाया, “यह समूची डॉक्टर बिरादरी को हतोत्साहित करता है। महामारी के दौर में अगर उनकी सेवाएं इतनी गौण हैं तो निश्चित रूप से जिस व्यवस्था से हम शासित हो रहे हैं उसमें कुछ सड़ा हुआ है। यह शासन का एक और निम्न स्तर है।”

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश