NDRF बनी मसीहा! नदी के तेज बहाव के बीच बह रहा था युवक, NDRF के जवान ने कूद कर बचाई जान, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक
Haridwar Viral Video: NDRF बनी मसीहा! नदी के तेज बहाव के बीच बह रहा था युवक, NDRF के जवान ने कूद कर बचाई जान, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक
Haridwar Viral Video | Photo Credit: X Handle
- हरिद्वार में मां गंगा की तेज धारा में बह रहा था युवक
- NDRF जवान की तत्परता और साहस से बड़ा हादसा टला
- वीडियो हो रहा वायरल
हरिद्वार: Haridwar Viral Video शुक्रवार 11 जुलाई से सावन का पावन पर्व शुरू हो चुका है। सावन में हरिद्वार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भारी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक युवक मां गंगा की तेज धारा में बह रहा था। जिसे अब NDRF की टीम ने बचा ली है।
Haridwar Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। दरअसल, यहां एक युवक मां गंगा नदी में नहाने के लिए उतरा था, लेकिन नदी का बहाव काफी तेज था और युवक इस तेज बहाव में बह रहा था, जिसे देखकर लोग चीख पुकार कर रहे थे। इसी दौरान NDRF के एक जवान की नजर पड़ी, जिसके बाद NDRF के जवान ने नदी के तेज बहाव से युवक को बचा लिया और कुछ ही पलों में मौत से ज़िंदगी की ओर वापसी की कहानी लिख दी गई।
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि NDRF के जवान ने तेज बह रही नदी में छलांग लगाई और करीब 30 मीटर बह चुके युवक तक पहुंची। रस्सी और लाइफ जैकेट की मदद से उसने युवक को सुरक्षित किनारे लाया।
मौत के मुँह से खींच लायी NDRF टीम🔥
हरिद्वार में माँ गंगा की तेज़ धार में लगभग डूब
चुके शख्स पर अचानक एक घाट में मौजूद NDRF के जवान की नज़र पड़ीफिर जो हुआ… उसे देखकर आप भी बोलेंगे
Salute To NDRF ✊ pic.twitter.com/jvZKIud7NC
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) July 12, 2025

Facebook



