500 रुपए के लिए पड़ोसी का काट डाला सिर, फिर कटा सिर लेकर पहुंचा थाना, पुलिस के उड़े होश
Murder News इस नृशंस कृत्य के बाद कटा हुआ सिर लेकर थाना पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया
नई दिल्ली। Neighbor murder : फुटबॉल मैच को लेकर लगाई शर्त पर हुए विवाद में एक युवक का इतना गुस्सा आया कि उसने पड़ोस में रहने वाले शख्स की गला काटकर हत्या कर दी। वहीं लोग कुछ कर पाते इससे पहले वह आरोपी वारदात को अंजाम दे चुका था। वहीं इस नृशंस कृत्य के बाद कटा हुआ सिर लेकर थाना पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ेंः ‘साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी’ CBI ने घर पर दी दस्तक तो ट्वीट कर बोले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
500 रुपए के लिए काट दिया पड़ोसी का सिर
यह मामला असम के सोनितपुर जिले का है। स्वतंत्रता दिवस के दिन गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ था, वहीं मैच खत्म होने के बाद 500 रुपए को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि मारे गए शख्स ने कुछ वक्त पहले ही कथित हत्यारे से 500 रुपये उधार मांगे थेए लेकिन उसने इंकार कर दिया था।
Neighbor murder : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुटबॉल मैच के बाद इनाम के तौर पर बकरी जीतने वाले आरोपी तुनिराम मद्री ने बोइला हेमरम से कसाईखाने तक अपने साथ चलने के लिए कहा। हेमरम ने इंकार कर दिया। इस वजह से तुनिराम मद्री को इतना गुस्सा आया कि उसने हेमरम पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ेंः लाश को दफनाएं या जलाएं, धर्म के चक्कर में 30 घंटे तक नहीं हो पाया है अंतिम संस्कार, आने लगी बदबू

Facebook



