दिल्ली में बादली मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात हमलावरों ने की 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में बादली मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात हमलावरों ने की 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 10:36 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रोहिणी सेक्टर-18 इलाके में बादली मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम अज्ञात हमलावरों ने 20 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान चंदन झा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उसे शाम करीब छह बजकर 22 मिनट पर समयपुर बादली इलाके में बाबा नगर रोड के पास गोलीबारी की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चंदन को पहले ही नजदीकी अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जांच के अनुसार, बादली मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने झा पर गोलियां चलाईं। घटनास्थल से भागने से पहले उन्होंने चंदन पर सात से आठ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

अधिकारी ने बताया, ‘वारदात के सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। अपराध और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।’

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप