युवा पीढ़ी को बहुमूल्य मानव पूंजी बनाने की दिशा में अच्छा कदम है नयी शिक्षा नीति: मुरलीधरन

युवा पीढ़ी को बहुमूल्य मानव पूंजी बनाने की दिशा में अच्छा कदम है नयी शिक्षा नीति: मुरलीधरन

युवा पीढ़ी को बहुमूल्य मानव पूंजी बनाने की दिशा में अच्छा कदम है नयी शिक्षा नीति: मुरलीधरन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: March 4, 2021 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत की युवा पीढ़ी को बहुमूल्य मानव पूंजी के तौर पर तैयार करने की दिशा में सही कदम है।

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के स्थानीय केन्द्र के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में मुरलीधरन ने कहा कि भारत द्वारा विदेशी छात्रों को दिये जाने वाले अध्ययन से जुड़े अनुभव बेमिसाल हैं।

उन्होंने कहा, ”हम अधिक से अधिक विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ाई के लिये आमंत्रित करते हैं। जब वे यहां आते हैं तो हम उनके साथ अपने परिवार के सदस्यों की तरह व्यवहार करते हैं। इसके बदले वे अपने साथ भारत की कुछ यादें लेकर जाते हैं। ”

 ⁠

उन्होंने कहा , ”नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 युवा पीढ़ी को दुनिया की बहुमूल्य मानव पूंजी के रूप में तैयार करने की दिशा में एक अच्छा कदम है।”

उन्होंने कहा कि इस नीति में उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए भारतीय दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया गया है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में