Naya Ration Card Check: प्रदेश में आज से बांटे जायेंगे सात लाख नए राशन कार्ड.. 10 अगस्त तक चलेगा वितरण, 31 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने के लिए राज्य सरकार 7000 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में डालेगी। राज्य सरकार का कहना है कि जुलाई के आखिर तक 1.5 लाख रुपये तक के फसल लोन को माफ कर दिया जायेगा।
Naya Ration Card Check || Image- Times Bull file
- 7 लाख परिवारों को मिलेंगे नए राशन कार्ड
- आज 25 जुलाई से 10 अगस्त तक वितरण कार्यक्रम
- 70 लाख किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार
Naya Ration Card Check: हैदराबाद। कांग्रेस शासित तेलंगाना राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में रेवंत रेड्डी की सरकार ने कई बड़ी फैसले लिए है। इसी के तहत अब राज्य के करीब सात लाख परिवारों के बीच नए राशन कार्डो का वितरण कराया जाएगा। यह वितरण 25 जुलाई यानी आज से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री रेड्डी ने की है। उन्होंने बताया है कि, इन सात लाख राशनकार्ड का लाभ प्रत्यक्ष तौर पर राज्य के 31 लाख लोगों को हासिल होगा।
Naya Ration Card Check कैसे करें?
दरअसल पिछले दिनों कलेक्टर्स कांफ्रेंस में बोलते हुए सीएम रेड्डी ने कहा था कि, उनकी सरकार खाद्य वितरण प्रणाली को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने तुंगतुर्थी निर्वाचन क्षेत्र से नए रताशनकार्ड वितरण कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई थी।
तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार अपने चुनावी वादे के तहत 70 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत दो दिन बाद यानी गुरुवार शाम 4 बजे होगी। जिसके तहत किसानों के खाते में एक लाख रुपये तक की राशि जमा की जाएगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहले ही घोषणा की थी कि किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को 15 अगस्त तक माफ कर दिया जाएगा। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने इस कर्ज माफी का वादा किया था. जिसे अब वो पूरा कर रही है।
Naya Ration Card के लिए कैसे अप्लाई करें?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने के लिए राज्य सरकार 7000 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में डालेगी। राज्य सरकार का कहना है कि जुलाई के आखिर तक 1.5 लाख रुपये तक के फसल लोन को माफ कर दिया जायेगा। इसके अलावा 2 लाख रुपये तक का कर्ज जिन किसानों पर है, उसे 15 अगस्त तक माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कर्ज माफी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और सरकार का चुनावी वादा पूरा हो जाएगा।
रेड्डी ने सुझाव दिया है किरयथु वेदिका योजना (Rythu Vedika) के तहत हो रही कर्ज माफी के दौरान राज्य के मंत्री और विधायक के साथ तमाम जन प्रतिनिध अलग-अलग इलाकों में किसानों को एकत्रित करें और उनके साथ इस खुशी में भागीदार बनें।
#Telangana | New ration cards will be distributed across Telangana from 25 July to 10 August. CM Revanth Reddy said the programme should be marked with celebrations at mandal centres and attended by MLAs, officials, and district in-charges.https://t.co/F1fgojFVXE
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 21, 2025

Facebook



