नहीं सेलिब्रेट कर पाएंगे New Year, Omicron Veriant के खतरे के चलते यहां लगी रोक
नहीं सेलिब्रेट कर पाएंगे New Year, Omicron Veriant के खतरे के चलते यहां लगी रोक! New Year celebrations banned in Agra amid omicron threat
आगरा: New Year celebrations banned कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के खतरे के बीच आगरा में नये साल के जश्र पर रोक लगा दी गयी है। जिला प्रशासन ने साथ ही नये साल के सामूहिक जश्न पर भी रोक लगा दी है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
New Year celebrations banned अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सभी होटल संचालकों को बता दिया गया है कि रात्रि कर्फ्यू प्रभावी है और रात 11 बजे के बाद होटल बंद हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए टीमें बनायीं गयी हैं और उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
अब यहां होटल और रेस्तरां संचालक पहले से हो चुकी बुकिंग निरस्त कर रहे हैं। जयपुर, दिल्ली, केरल व महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों ने सबसे ज्यादा बुकिंग रद्द करायी हैं।

Facebook



