Liquor Shops open 24 Hours : नए साल में जमकर छलकाएं जाम, 24 घंटे खुली रहेंगी शराब की दुकानें और बीयर बार, कल से लागू कर दिया गया ये नियम
Liquor Shops open 24 Hours : नए साल में जमकर छलकाएं जाम, 24 घंटे खुली रहेंगी शराब की दुकानें और बीयर बार, कल से लागू कर दिया गया ये नियम
New Year 2024
धर्मशाला: Liquor Shops open 24 Hours नए साल को सेलीब्रेट करने के लिए कुछ लोग दर्शनीय तो कुछ धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं। नए साल पर पर्यटकों की पहली पसंद हिमाचल और पहाड़ी क्षेत्र रहता है, जहां वो बिंदास होकर सेलीब्रेट करते हैं। हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक नया साल मनाने आते हैं। नए साल मनाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
Liquor Shops open 24 Hours दरअसल हिमाचल प्रदेश की सूक्खु सरकार ने नए साल से पहले नई आबकारी नीति में राहत देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक पूरे प्रदेश में शराब और बीयर बार का 24 घंटे संचालन किया जा सकेगा। इस संबंध में आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
सरकार के इस निर्णय से शराब कारोबारियों को भी राहत मिलेगी। क्रिसमस व नववर्ष पर शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, चायल सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर काफी पर्यटक पहुंचते हैं। बता दें कि कई राज्यों में नए साल में अनहोनी की स्थिति न बने इसलिए रात 12 बजे तक ही शराब की दुकानों को छूट दी जाती है।

Facebook



