भारत के लिए अगले 6 से 8 हफ्ते काफी क्रिटिकल, PM मोदी की बैठक से पहले डॉ. नरेश त्रेहन ने किया आगाह

पीएम नरेंद्र मोदी ओमीक्रोन के हालात पर अहम बैठक करने जा रहे हैं। केंद्र ने राज्यों को गाइडलाइंस जारी करते हुए अलर्ट कर दिया है। ओमीक्रोन के मामले रोज बढ़ रहे हैं। ऐसे में मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने चेतावनी दी

भारत के लिए अगले 6 से 8 हफ्ते काफी क्रिटिकल, PM मोदी की बैठक से पहले डॉ. नरेश त्रेहन ने किया आगाह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 22, 2021 5:14 pm IST

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ओमीक्रोन के हालात पर अहम बैठक करने जा रहे हैं। केंद्र ने राज्यों को गाइडलाइंस जारी करते हुए अलर्ट कर दिया है। ओमीक्रोन के मामले रोज बढ़ रहे हैं। ऐसे में मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने चेतावनी दी है कि भारत के लोगों के लिए अगले 6 से 8 हफ्ते क्रिटिकल होंगे।

डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा है कि चिंतित होना तो जरूरी है, ये चिंता हमें कुछ हफ्ते पहले ही हुई। उस टाइम ये था कि देश में आया है या नहीं आया है। आज के समय में स्पष्ट हो गया है कि ये फैल रहा है, हिंदुस्तान में पहले से है और इसकी मल्टीप्लाई करने की जो क्षमता है (जिसे आरओ फैक्टर कहते हैं) वह डेल्टा वायरस से तीन-चार गुना ज्यादा है।

read more: आईसीसी के नोटिस बोर्ड पर पाकिस्तान के बारे में नकारात्मक सुर्खियां ही देखी: पीसीबी सीईओ
उन्होंने कहा कि अनुमान है कि ये तेजी से फैलेगा और यूके, दुबई, अमेरिका के आंकड़े हमें बता रहे हैं कि एक ऐसी लहर फैलती है… एक कॉलेज की डॉरमेट्री में 900 स्टूडेंट्स थे और सबको हो गया। दुबई में अभी रिपोर्ट आई है कि एक पार्टी में 45 लोग थे और 40 लोग पॉजिटिव निकले। पहले ऐसा कभी नहीं होता था कि इतनी तेजी से फैले। ये मौका हमें बता रहा है कि हिंदुस्तान में इसके सही आंकड़े पता नहीं चल रहे क्योंकि जीनोम सिक्वेंसिंग में टाइम लगता है और हर एक की जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो सकती है।

 ⁠

read more: पूर्व CM अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कही ये बात..देखें

अभी हमें यही करना है कि इसकी तादाद को रोका जाए। इसके लिए तीन चीजें करनी होंगी- पहला, टेस्टिंग बिल्कुल दूसरी लेवल से भी ऊपर कर दें। दूसरा, जैसे ही कोई पॉजिटिव निकले… भले ही वह तब तक ओमीक्रोन न निकले उसे ऐसा सोचा जाए कि ओमीक्रोन केस है। उनकी आइसोलेशन उसी फसिलिटीज में होनी चाहिए। उनके सारे कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग तुरंत की जाए। जिन लोगों को हो गया है उनका इलाज तुरंत हो। ऐसे में जो डर है कि कितनी तादाद में फैलेगा और कितनी लोग इतने बीमार होंगे जिन्हें आईसीयू की जरूरत होगी और मृत्यु भी हो सकती है, इसे कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

read more:आईसीसी के नोटिस बोर्ड पर पाकिस्तान के बारे में नकारात्मक सुर्खियां ही देखी: पीसीबी सीईओ

नए साल के जश्न और क्रिसमस की छुट्टियों को लेकर डॉ. त्रेहन ने आगाह किया कि हां… मास इवेंट्स होने वाले हैं। शादियां हुई हैं उनमें से कई लोगों को हुआ है। इसलिए क्रिसमस और न्यू ईयर के सीजन में आज के दिन ही कड़े उपाय अपनाए जाने चाहिए। जैसे- नाइट कर्फ्यू, नाइट क्लब, बार को बंद करने की जरूरत है। टाइमिंग बहुत गलत है लेकिन आने वाले 6 से 8 हफ्ते भारत के लिए बहुत क्रिटिकल हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com