असम में ट्रेन हादसे में सात हाथियों की मौत पर एनजीटी ने सीपीसीबी सहित अन्य को नोटिस जारी किया

असम में ट्रेन हादसे में सात हाथियों की मौत पर एनजीटी ने सीपीसीबी सहित अन्य को नोटिस जारी किया

असम में ट्रेन हादसे में सात हाथियों की मौत पर एनजीटी ने सीपीसीबी सहित अन्य को नोटिस जारी किया
Modified Date: January 14, 2026 / 04:48 pm IST
Published Date: January 14, 2026 4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पिछले साल दिसंबर में गुवाहाटी के पास राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और अन्य प्रतिवादियों से जवाब मांगा है।

हरित अधिकरण इस मामले की सुनवाई कर रहा था, जिसमें उसने एक खबर का स्वतः संज्ञान लिया था। खबर के अनुसार, 20 दिसंबर, 2025 को हाथियों के एक झुंड से ट्रेन की टक्कर होने के बाद सात हाथियों की मौत हो गई थी।

खबर के अनुसार, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत जमुनामुख-कामपुर खंड पर हुई दुर्घटना के कारण सैरांग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पांच डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

 ⁠

पांच जनवरी को जारी अपने आदेश में अधिकरण ने कहा, “समाचार से सामने आए तथ्यों और परिस्थितियों से प्रथम दृष्टया पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उठते हैं।”

इसमें सीपीसीबी, असम सरकार (पर्यावरण विभाग के विशेष मुख्य सचिव के माध्यम से), राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और असम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पक्षकार या प्रतिवादी के रूप में शामिल किया गया।

इसके बाद अधिकरण ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए।

अधिकरण ने निर्देश दिया कि इस मामले को 28 जनवरी को कोलकाता स्थित अधिकरण की पूर्वी क्षेत्रीय पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए।

भाषा तान्या पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में